शराब के लिए पैसे ना देने पर 45 वर्षीय किसान का गुप्तांग जलाया, 4 के खिलाफ शिकायत दर्ज

  • चार के खिलाफ पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के चौकी नवरंगपुर के ग्राम मोहनपुर रतनपुर निवासी 45 वर्षीय एक किसान से चार लोगों ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे न देने पर उसके साथ पहले मारपीट की और बाद में गुप्तांग को जला दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर रतनपुर निवासी सुरेंद्र सिंह उम्र कारी 45 वर्ष किसान है। वह 22 फरवरी की देर शाम अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में ग्राम इंनदुइयागज पुल पर बैठे चार लोगों ने उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे मांगे पैसे ना देने पर मारपीट की और आग लगाकर गुप्तांग को जला दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया शोर मचाने पर चारों लोग मौके से भाग गए आसपास के लोगों ने उसे कोतवाली पहुंचाया जहां से उसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल आलोक दुबे ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें