42°डिग्री…तापमान में रहने की आदत डाले ले दिल्लीवासी

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में भले ही इन दिनों बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया हो, लेकिन इस साल गर्मी ने दिल्लीवालों की हालात खराब कर दी है। दिल्ली में इस साल मई और जून के महीने 74 साल बाद इतनी गर्मी पड़ी। डेटा के मुताबिक, सफदरजंग स्टेशन पर दर्ज किए गए आंकड़ों में मई और जून दोनों महीनों का अधिकतम तापमान और मई-जून का औसत अधिकतम तापमान इस साल सबसे ज्यादा रहा है। जून में औसतन अधिकतम तापमान 42°डिग्री (41.95 डिग्री सेल्सियस) के करीब रहा, जो कि 2012 में दर्ज किए गए 41.9°डिग्री के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया। 1951 के बाद से यह आठवीं बार ही हुआ है कि जून में औसतन अधिकतम तापमान 41°डिग्री से ऊपर रहा है।
यह सच है कि जून में दिल्ली में कई गर्मी के रिकॉर्ड टूट गए। इस साल, मई-जून के महीनों में, जो आम तौर पर दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्मी वाले महीने होते हैं, औसतन अधिकतम तापमान पिछले रिकॉर्ड (2012) से 0.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।


बता दें कि बीते 74 सालों में सफदरजंग में मई-जून के औसत अधिकतम तापमान ने सिर्फ चार ही बार 41 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छुआ है। दिल्ली वालों के लिए इस साल गर्मी का मौसम वाकई में परेशानी भरा रहा। मई का महीना 1951 के बाद से सातवां सबसे गर्म महीना रहा, जिसका औसत अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही सफदरजंग में जून में 9 दिन और मई में 5 दिन लू चली।
पिछले दो माह में अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण, पूरी दिल्ली में गर्मी का मौसम (अप्रैल-मई-जून) 1951 के बाद से अब तक का तीसरा सबसे गर्म मौसम रहा। लेकिन दिल्ली वालों को सिर्फ गर्मी का ही सामना नहीं करना पड़ा। इस मौसम में मूसलाधार बारिश का भी कहर देखने को मिला। 28 जून को हुई भारी बारिश पिछले 28 सालों में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश थी और जून के महीने के लिहाज से पिछले 88 सालों में सबसे ज्यादा बारिश थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें