सामूहिक शादी में 40 जोड़े अब्सेंट, 320 जोड़ों ने लिए सात फेरे


सीतापुर : गुरूवार को शहर के राजकीय इंटर कालेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर विभिन्न विकासखंडों से आए 320 जोड़ों ने अपने-अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे ले सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा कर उनकी मांग भरी और मंगलसूत्र पहनाया।

इस मौके पर मौजूद राज्यमंत्री सुरेश राही, राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला समेत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, सीडीओ निधि बंसल, पीडज्ञी आवास अनिल चौधरी तथा समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने सभी वर-वधू को आर्शीवाद दिया। वहीं समाज कल्याण विभाग के द्वारा सामूहिक शादी में दिया जाने वाला सामान व धनराशि भी प्रदान की गई।

वहीं इस मौके पर आने वाले कुल लाभार्थी जोड़ों में से 30 जोड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्यमंत्री सुरेश राही व राकेश राठौर गुरू ने कहा कि बेटियों की शादी के लिये यह अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार अपने वादे निभा रहे हैं और वह आम जनमानस की परेशानियां समझकर उसके अनुसार योजनाएं बनाते हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी इसी प्रकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने सभी विवाहित जोड़ों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

जिले के जिन विकासखंडों से लाभार्थी आएंगे उनमें विकासखंड एलिया से 43, गोंदलामऊ से 20, हरगांव से 62, परसेंडी से 36, बेहटा से 16, सिधौली से 35, कसमंडा से 25, खैराबाद से 59 तथा लहरपुर से 23 तथा नगर पंचायत हरगांव से 02 लाभार्थी शामिल हुए। इन सभी विकासखंडों से 320 लाभार्थी शादी कार्यक्रम में शामिल हुए।30 जोड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए है।

समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत, लाभार्थी जोड़ों को 51,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसमें से 35,000 रुपये कन्या के खाते में जमा किए जाते हैं और 10,000 रुपये वैवाहिक सामग्री के लिए दिए जाते हैं। इसके अलावा, आयोजन के लिए 6,000 रुपये दिए जाते हैं।

इस योजना का मकसद, राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों और विधवा, तलाकशुदा महिलाओं के विवाह में मदद करना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए, वधू उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए. वहीं, वर देश के किसी भी हिस्से का हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन