
लखनऊ : राजधानी में बीकेटी थान क्षेत्र में दो पहिया वाहन और पिकअप की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। बीकेटी इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र बाइक से पेपर देकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, एक बाइक पर चार लोग सवार थे।
बख्शी का तालाब क्षेत्र अंतर्गत चंद्रिका देवी रोड पर शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक हाई स्कूल के छात्र की मौत हो गई है।मिली जानकारी के मुताबिक बीकेटी इंटर कॉलेज के छात्र बीकेटी थाना अंतर्गत बीरमपुर निवासी अनमोल (22) , बीरमपुर गांव निवासी अनुज कुमार (16) मदारीपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार (17) व सीतापुर के रामपुर कला के परझेहरा निवासी आदर्श (16) हाई स्कूल के छात्र है। जो शुक्रवार को दोपहर करीब बारह बजे बीकेटी के कठवारा गांव स्थित यूबीएस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज से पेपर देकर चारों घर वापस लौट रहे थे तभी चंद्रिका देवी रोड पर रामपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गए।
वहीं पुलिस के मुताबिक पेपर देने के बाद चारों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे वही मृतक 22 वर्षीय छात्र अनमोल बाइक चला रहा था जो सामने जा रहे पिकप को ओवरटेक करने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। जिस हादसे में चारों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने अनमोल पुत्र राजकुमार निवासी बीरमपुर को मृत घोषित कर दिया। जिसका पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।वही अन्य छात्रों की हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।