रोटरी क्लब की ओर से आयोजित निः शुल्क आंखों के कैंप में हुई 350 मरीजों की जांच 

शहजाद अंसारी

बिजनौर/हल्दौर। रोटरी क्लब के द्वारा सीडी इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक निः शुल्क आंखों के कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 350 मरीजों को देखा गया और 150 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन चयनित किया गया।

  हल्दौर के निर्मल आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के सहयोग से कैंप एवं रोटरी क्लब के सदस्यों ने रविवार को कैंप टीम का भरपूर सहयोग किया और 150 मरीज मोतियाबिंद से जो पीडित थे। निर्मल आई इंस्टीट्यूट की टीम के द्वारा 22] 23] 24 जनवरी को ऋषिकेश ले जाकर आंखों का आपरेशन किया जाएगा। आंखों की टीम में डॉ. हरलिंकन सिंह] डॉ. ऐना] संजय बर्थवाल] मुकेश] बबलू बिष्ट आदि रहे। कैंप चेयरमैन जितेंद्र मारवाड़ी] सुरेंद्र पाल सिंह] देवेंद्र रस्तोगी] धर्मेंद्र रस्तोगी] अनुज मारवाड़ी] भवानी प्रसाद मारवाड़ी गुलजारीलाल मारवाड़ी] डॉ. हेमचंद्र राणा] डॉ. राजीव शर्मा] अजय नंदन गुप्ता] गौरव गुप्ता] डॉ. संदीप आदि का सहयोग रहा।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें