शॉट सर्किट से 35 बीघा भूसा जलकर राख

दीपक गुप्ता

मथुरा (नौहझील)शनिवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे थाना नोहझील की ग्राम पंचायत सुल्तान पट्टी के माजरा एदलगढ़ी में विधुत लाइन में शाट सर्किट से 35 बीघा गेंहू फसल का भूसा जलकर राख हो गया। बतादें कि गांव एदलगढी भुपेंन्द्र पुत्र रनवीर की 15 बीघा और कन्हैया पुत्र रामवीर सिंह ढालगढ़ी की 10 बीघा तथा नेम सिंह निवासी आजनोठ की 15 बीघा गेंहू की फसल का भूसा आग की चपेट में आ गया।आग की सूचना स्थानीय लोगों ने फायरबिग्रेड को दी लेकिन सूचना के दो घन्टे बाद भी दमकल मशीन मौके पर नहीं पहुँची। आग को स्थानीय लोगों ने बुझाने का भरसक प्रयास किया।मगर जबतक आग ने भूसा को अपने आगोश में ले लिया।vनौहझील ब्लॉक में दमकल मशीन की किसान यूनियन ने की मांग। नौहझील बाजना क्षेत्र मांट से करीब 40 किमी दूर है दमकल मशीन मांट से नौहझील बाजना क्षेत्र में पहुंचती हैं सूचना के बाद भी दमकल मशीन पहुंचने में काफी समय लग जाता है जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती है तब तक आग सफाया कर देती है भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार तौमर और ब्लॉक अध्यक्ष उदयवीर चौधरी ने प्रशासन से एक दमकल मशीन नौहझील ब्लॉक मुख्यालय पर खड़ी करने की मांग की है।जिससे किसानों की फसल का बचाव किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें