अनूप भारद्वाज
हाथरस/चंदपा। कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहई में संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहई में बुधवार की दोपहर विनोद पुत्र किशन सिंह निवासी रोहई ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता ने बताया कि वह जिला अस्पताल में भर्ती थे और विनोद की पत्नी खाना लेकर हॉस्पिटल आई थी। उसी दरमियान विनोद ने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनोद के दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा मोहित 10 वर्ष व बेटी मौनी 7 वर्ष हैं। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। चंदपा कोतवाल चतर सिंह राजोरा ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है तथा घटना की जांच की जा रही है।
खबरें और भी हैं...
प्रयागराज महाकुंभ के बाद 2027 में नासिक में गोदावरी नदी तट पर होगा कुंभ
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025