संपूर्ण समाधान दिवस में आई 32 शिकायते, 5 का निस्तारण

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। शनिवार को लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम व एसपी सिटी ने फरियादियों की शिकायत को सुना और सभी विभाग के अधिकारियों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। सिकंदराबाद तहसील सभागार में शनिवार को एडीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें सुबह से ही फरियादी पहुंचने शुरू हो गए। समाधान दिवस में कुल 32 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से 14 शिकायतें पुलिस विभाग की 9 राजस्व कि वह 9 अन्य शिकायतें आई।इनमें से 5 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के निस्तारण के लिए सौंप दिया गया। इस दौरान एडीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लें। साथ ही उनका निस्तारण समय से कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी एसडीएम राकेश सिंह सीओ सुरेश कुमार तहसीलदार संजय सिंह समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश