
- इलाके में फैला तनाव, आरोपियों की तलाश में पुलिस
महेवागंज, लखीमपुर खीरी। जिले के सदर क्षेत्र स्थित सफीपुर गांव के कटुई पुरवा में मंगलवार देर शाम जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्रॉपर्टी डीलरों और ग्रामीणों के बीच लंबे समय से चल रहा जमीन का विवाद उस वक्त भड़क उठा जब प्रॉपर्टी डीलरों ने कथित रूप से जमीन से कब्जा हटवाने की कोशिश की। विरोध करने पर प्रॉपर्टी डीलरों ने फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
फायरिंग में गोली लगने से गांव की मंजू (50) पत्नी हजारी, तरन्नुम (30) पत्नी बब्लू, जोया (3) पुत्री बब्लू और जैद (5) पुत्र बग्गल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बच्ची और बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
30 वर्षों से चल रहा है विवाद

बताया जा रहा है कि यह बस्ती करीब 30 वर्ष पूर्व तालाब व ग्राम समाज की जमीन पर बसाई गई थी। इसी जमीन को लेकर प्रॉपर्टी डीलर और ग्रामीणों के बीच कई बार विवाद हो चुका है। सरकारी दस्तावेजों में यह जमीन तालाब की श्रेणी में दर्ज है, जिस पर कब्जा करने का मामला अदालत में विचाराधीन है। जमीन को लेकर लेखपाल द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ 15डी का मुकदमा भी दायर किया गया था।
मंगलवार को प्रॉपर्टी डीलर देशराज वर्मा और संजय गुप्ता अपने साथियों के साथ गांव पहुंचे और कब्जा हटवाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो विवाद इतना बढ़ गया कि डीलरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, मुकदमा दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल हेमंत राय, सेठ घाट चौकी इंचार्ज सुनील सिंह, महेवागंज चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी और ट्रेनी दरोगा डिंपल कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया।
प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि घटना में नामजद प्रॉपर्टी डीलरों देशराज वर्मा और संजय गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इलाके में फैला तनाव
घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। घायल परिवारों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।