सीएमओ की कुर्सी पर 30 घंटे की ‘कब्जेदारी’, जबर्दस्ती कुर्सी से हटाए गए हरिदत्त नेमी


कानपुर। हाईकोर्ट से निलंबन पर रोक मिलने के बाद बुधवार सुबह डॉ. हरिदत्त नेमी ने कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के पद पर कब्जा जमा लिया था। लेकिन यह ‘सत्ता’ सिर्फ 30 घंटे ही चल सकी। गुरुवार दोपहर 3 बजे सरकार के निर्देश पर पुलिस ने नेमी को सीएमओ कार्यालय से हटाकर कक्ष से बाहर कर दिया।

कार्यालय से निकलते समय निराश चेहरा लिए डॉ. नेमी अपने सरकारी आवास की ओर रवाना हुए, हालांकि जाते-जाते उन्होंने साफ किया कि “यह अंत नहीं है, लड़ाई जारी रहेगी।”

डॉ. नेमी की विदाई के साथ ही मौजूदा सीएमओ डॉ. उदयनाथ को उनका कक्ष और अधिकार पुनः सौंप दिए गए। अब कार्यालय में सभी शासकीय कार्यों पर उनके हस्ताक्षर ही मान्य हैं और सीएमओ दफ्तर सामान्य स्थिति में लौट आया है।

गौरतलब है कि बुधवार को डॉ. नेमी ने अचानक दफ्तर पहुंचकर कुर्सी संभाल ली थी और डॉ. उदयनाथ को दूसरे कमरे में बैठने को मजबूर कर दिया था। राजधानी लखनऊ तक यह मामला पहुंचा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आते ही सख्त कार्रवाई हुई।

राज्यपाल ने इस प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश जारी किए हैं। वहीं, प्रमुख सचिव के निर्देश पर डॉ. उदयनाथ ने सभी अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे केवल अधिकृत सीएमओ से ही कामकाज संबंधित दस्तखत कराएं, अन्यथा वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।

अब कार्यालय में स्थिति स्पष्ट हो चुकी है और डॉ. उदयनाथ को विधिवत सीएमओ के रूप में स्वीकार कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु