दो बाइको की भिड़ंत में 3 लोग घायल

पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र के अगसौली रेलवे स्टेशन के पास दो बाइक की भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से गंभीर रूप से घायल बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बता दें कि प्रेम सिंह निवासी गांव नगला गंगीरी अपनी पत्नी पूनम 42 वर्ष और पुत्र निखिल 7 वर्ष को आगरा जाने के लिए अगसौली रेलवे स्टेशन पर छोड़ने बाइक से जा रहे थे। स्टेशन से कुछ दूरी पहले ही सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे पूनम और निखिल तथा दूसरी बाइक सवार युवक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी तथा एंबुलेंस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से निखिल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत