दिल्ली के नरेला में फूड प्रोसेसिंग यूनिट में आग लगने से 3 की मौत

नरेला उद्योगिक क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट में शनिवार को तड़के से आग लगने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार खाद्य फैक्ट्री में आग लगने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। आग लगने का कारण बॉयलर में हुआ विस्फोट बताया जा रहा है।

रात करीब 3 बजे बॉयलर फट गया और उसमें आग लग गई। हादसे में घायल छः लोगों को पहले सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। बाद में उन्हें दिल्ली के प्रमुख अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सुबह तीन बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली कि सूखी मूंग दाल का प्रसंस्करण करने वाले श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में आग लग गई है।

अधिकारी ने कहा कि आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ श्रमिक उसमें फंस गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने सुबह करीब 8.30 बजे बताया कि दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि इमारत से नौ लोगों को बचाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें