लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) में सोमवार से 3 दिवसीय साइबर सिक्योरिटी- आर्ट ऑफ एथिकल हैकिंग की वर्कशॉप की शुरुआत हुई। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज परिसर में सुबह 10 बजे से पहले सत्र की शुरुआत हुई।
मालवेयर और थ्रेट डिटेक्शन पर सेशन
इस दौरान मालवेयर और थ्रेट डिटेक्शन पर सेशन हुए। वर्कशॉप के बारे में कॉर्डिनेटर डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी के एक्सपर्ट्स की निगरानी में वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इसमें साइबर सिक्योरिटी के फील्ड में कैरियर बनाने वालों के लिए बेहतरीन अवसर है।
एडवांस मैन्युफैक्चरिंग कोर्स का आज दूसरा दिन
वहीं, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में रविवार को शुरू हुई एडवांस मैन्युफैक्चरिंग कोर्स के दूसरे दिन मैकेनिकल और मशीन मैकेनिक्स पर विशेषज्ञों ने अपनी बात कही। मिलिंग ऑपरेशन के दौरान ट्रेडिशनल टेक्निक के अलावा एडवांस कटिंग फ्लूड के प्रयोग पर भी व्याख्यान हुआ।