
नई दिल्ली : विशाल मात्रा में अवैध पटाखों की बरामदगी कर बड़े हादसे को टाला गया। विशेष स्टाफ/वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम को मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर राजौरी गार्डन के विशाल एन्क्लेव स्थित एक आवासीय premises पर छापे में कुल 3,580.4 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए। पटाखों को घर के हर कोने-खांचे में छिपाकर रखा गया था — रसोई तक में स्टॉक किया गया था — तथा परिवार के सदस्य पैकिंग कर छोटे कंसाइनमेंट बना रहे थे ताकि दिल्ली में भारी मुनाफे के लिए बिक्री की जा सके। पटाखे मेरठ, गुरुग्राम और गाजियाबाद से मंगवाए जा रहे थे, जबकि सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध की अनदेखी की जा रही थी। घनी आबादी वाले इस इलाके में रखे गए इतने बड़े स्टॉक से एक बड़े औद्योगिक-दर्जे के आग दुर्घटना का खतरा था, जिसे समय रहते रोका गया।
स्टाफ/वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम — SI Manish Halda, ASI Rishi, HC Umesh, HC Shamsher, Ct. Dinesh और DHG Chandan — ने इंस्पेक्टर Rajesh Kumar Maurya, I/C Special Staff/West District व ACP/Operations/West Vijay Singh के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी। टीम ने निशानदेही के आधार पर छापा मारा और परिवार के तीन सदस्यों को मौके पर पकड़ा, जो पैकिंग कर रहे थे।
मामला थाना राजौरी गार्डन में दर्ज किया गया है। बरामद कुल मात्रा: 3,580.4 किलोग्राम अवैध पटाखे। इससे सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित कराते हुए एक संभावित बड़े हादसे को रोका गया है।
यह कार्रवाई त्योहारों से पहले जन सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए निरंतर निरीक्षणों और विशेष निर्देशों का हिस्सा है। वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध भंडार या अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत नज़दीकी थाना या हेल्पलाइन पर दी जाए, ताकि समय रहते और सुरक्षित रूप से कार्रवाई की जा सके।