मिल्कीपुर उपचुनाव : एक बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान, धीमी गति से हो रही वोटिंग

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। मिल्कीपुर स्थित बूथ नंबर 172 तेंधा में 1 बजे तक 50 प्रतिशत से ऊपर मतदान। जागरूक व जिम्मेदार नागरिक का परिचय। एस डी एम अभिषेक सिंह रख रहे निगाह। मतदान प्रक्रिया जारी। बूथ नंबर 172 पर 1 बजे तक 789 में 408 मत पड़े, जबकि 171 नंबर बूथ पर 1014 में से 475 वोट पड़े।

बता दें कि सुबह 11 बजे तक आधिकारिक आंकडे के अनुसार 29.86 प्रतिशत मतदान हो चुका था। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढंग से चल रही है। सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई संवेदनशील बूथों की सुरक्षा अर्धसैनिक बलों के हवाले है। पत्रकारों को भी उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है।

हालांकि मतदान में भागीदारी धीमी शुरुआत के साथ हुई, लेकिन धीरे-धीरे लोगों का उत्साह बढ़ सकता है और मतदान प्रतिशत में इजाफा हो सकता है, क्योंकि चुनाव के अंतिम घंटों में अधिक मतदाता मतदान करने के लिए बूथों पर आते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें