HTET परीक्षा के लिए रोहतक में 27 केंद्र तैयार

रोहतक : सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के बाद रोहतक प्रशासन ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। आज शाम काे होने वाली लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा के लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं। जहां प्रति केंद्र 190 से 312 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। नकल रोकने के लिए सीसीटीवी और जैमर से निगरानी की जा रही है। सभी केंद्रों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की गई है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई है।

डीसी ने केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसके बाद उन्हाेंने कहा कि एचटेट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर पुख्ता प्रबंध किये गए है और नकल रहित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व जैमर से निगरानी की जा रही है। धर्मेंद्र सिंह ने परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और कहा कि नकल रहित परीक्षा करवाना ही हम सब का उद्देश्य है। इसलिए ड्यूटी देने वाले प्रत्येक कर्मचारी को एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी और बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही परीक्षा को संपन्न करना होगा।

उन्होंने ड्यूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे परीक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार अति आत्मविश्वास के चलते गलतियां हो जाती है। इसलिए निर्देशों को पढ़ना बेहद जरूरी है। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि एसईटी की परीक्षा करवाना भी हमारे लिए एक चुनौती थी। लेकिन सभी ने टीम भावना से काम करके इसे सफल बनाया है। उन्हें उम्मीद है कि एचटेट की परीक्षा भी सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल