26 ड्रोन, एक भी नहीं बचा : भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान को तगड़ा झटका…पंजाब में 3 लोग घायल

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन से हमला किया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान ने 26 जगहों पर ड्रोन से हमला किया, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया है। वहीं, नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उरी और पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया है। यहां धमाके और गोलीबारी की आवाज सुनी गई है।
फिरोजपुर में पाकिस्तान ने दागी मिसाइल- रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर के सांबा में सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया है। इस बीच श्रीनगर समेत कई जगहों पर सायरनों की आवाज सुनी जा रही है। कुछ जगहों पर धमाके की भी खबर है। न्यूज़ चैनल  के मुताबिक, पाकिस्तान ने पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल दागी हैराजस्थान के पोखरण में भी तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। इस बीच राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में दर्जनों जगहों पर एहतियातन ब्लैकआउट किया गया है।
 पाकिस्तान ने कहां-कहां किए हमले?
  पाकिस्तान ने राजस्थान के पोखरण में 2 बार ड्रोन से हमले किए हैं। भारत ने दोनों ड्रोन को मार गिराया। पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का और पठानकोट में पाकिस्तानी हमले हुए हैं। बाकी जगहों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में पाकिस्तान ने गोलीबारी की है।

पंजाब में 3 लोग हुए घायल

पाकिस्तानी ड्रोन हमले में पंजाब के फिरोजपुर के खाई सेमे में 3 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां ड्रोन गिरने के बाद घर में आग लग गई। फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर से के पास भी तेज धमाका हुआ है। पंजाब के 7 जिलों में पाकिस्तान ने हमला किया है।

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास भी धमाके की खबर है

 

उमर अब्दुल्ला की अपील- लोग घर में ही रहें

पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी की खबरों के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें। अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या असत्यापित कहानियां न फैलाएं। हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।’
आपने
71%
पढ़ लिया है
बैठक

प्रधानमंत्री की पूर्व सेना प्रमुखों के साथ बैठक

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सेना प्रमुखों के साथ बैठक की। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सशस्त्र बलों के दिग्गजों के एक समूह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने मौजूदा हालात और विभिन्न मुद्दों पर दिग्गजों के साथ विस्तृत बातचीत की। इसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख, सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और अन्य दिग्गज शामिल थे, जिन्होंने देश की सेवा की है।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।

क्या-क्या हुआ?

सेना ने कहा कि उसने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों का मुंहतोड़ जवाब दिया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बताया कि उसने सांबा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया। दिल्ली में आज अहम मंत्रालयों की बैठक हुई। इनमें स्वास्थ्य, वित्त और रक्षा जैसे अहम मंत्रालय शामिल हैं। रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुखों के साथ बैठक की। रक्षा मंत्रालय ने थल सेना प्रमुख को टेरिटोरियल आर्मी को बुलाने का अधिकार दिया।
 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें