मुरादाबाद: एनपीके खाद के लिए जिले के किसान एक सप्ताह से कृषक परेशान हैं। एआर कोआपरेटिव के अनुसार शुक्रवार को 2550 टन एनपीके खाद आ गई है। जिसे शनिवार से समितियों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल बोने और सिंचाई के बाद खाद की बेहद जरूरत पड़ती है। बुआई के समय खाद की किल्लत होने के कारण किसान कई दिनों से परेशान हैं।
एआर कोआपरेटिव अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गुजरात से खाद की रैक पहले दिल्ली पहुंची और शुक्रवार काे मुरादाबाद आ गई है। वहीं मेरठ से 200 टन डीएपी भी दो दिनों में आ जाएगी। इससे किसानों को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं।