- अन्तर्राजीय तस्कर उडीसा से मंगाकर पडोसी प्रदेशों में करते थे सप्लाई
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरोह के एक सदस्य को मथुरा पुलिस ने 185 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरोह के दो सदस्य जंगल में खडे पेडों के झुरमुट का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस भागे हुए तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पकडे गए गांजे की बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरोह के एक सदस्य मोहित पुत्र कृष्णपाल क 185 किलोग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार किया गया। कोसीकला थाने की पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मोहित को कपडा गया। जबकि दो व्यक्ति दूरी अधिक होने के कारण सडक किनारे खडे झांड झुण्डो से होते हुये भागने मे कामयाब हो गये जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पकडे गये मोहित पुत्र ने पूछताछ में बताया कि भागने वाले मेरे साथियों में एक मेरा भाई सचिन तथा दूसरा हमारा साथी सागर है। ये लोग उडिसा से गांजा मंगवाते है और यहां जगल में कहीं छुपाने के लिए ले जाने वाले थे। मोहित के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानो से की जा रही है ।
गांजा होलसेलर की तरह गैंग करता है काम
एसपी देहात ने बताया कि यह गैंग उडिसा से गांजा मंगवाता है और उस गांजे को जंगल में कहीं पर छुपाकर रखता है, वहां से छिपाये गये गांजे को चार पहिया वाहन से सीमावर्ती राज्य हरियाणा व राजस्थान के कामा, नूँह, मेवात, पुन्हाना आदि स्थानों पर फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई करते है, जो इस गाँजे की पुडिया बनाकर फुटकर में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है।
जब प्रेसवार्ता में असहज हो गए अधिकारी
प्रेसवार्ता के दौरान उस समय पुलिस अधिकारियों के लिए असहज स्थिति बन गई जब आरोपित मोहित ने मीडिया के सामने पुलिस की पूरी कहानी को झूंठा बता दिया। एसपी देहात पुलिस गुडवर्क की जानकारी जिस समय दे रहे थे आरोपित मोहित भी प्रोसवार्ता के दौरान हाथों में हथकडी पहले खडा था। एसपी देहात के खुलासे के बीच ही उसने पत्रकारों से कहाकि मुझे झूंठा फंसाया गया है। मैं एक फैक्ट्री में काम करता हूं और पुलिस जिस समय गिरफ्तारी दिखा रही है वह फैक्ट्री में था। फैक्ट्री में बायोमैट्रिक उपस्थित दर्ज होती है और मेरी उपस्थिति दर्ज है। इसके अलावा पुलिस के पास मोहित का कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है।