सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने के एलान के बाद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर खुला।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 340.75 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 73,886.33 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍स्‍चेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 104.00 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 22,431.85 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट है। इंफोसिस, एचसीएल, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, टाटा स्टील और टीसीएस में 3 फीसदी तक की गिरावट है। वहीं, निफ्टी के 50 में 42 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इसके अलावा एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 3.47 फीसदी गिरकर 31,868 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में 1.19 फीसदी की गिरावट है, यह 2,306 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के इंडेक्स में 1.55 फीसदी की गिरावट है, यह 19,815 पर कारोबार कर रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले मंगलवार को सेंसेक्स 1135 अंक यानी 1.55 फीसदी चढ़कर 74,273 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 374 अंक यानी 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 22,535 के स्तर पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर