गाजियाबाद की 24 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी को खत्म करने के वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले यानी 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में गाजियाबाद को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर कवायद जारी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयास काफी हद तक सफल होते हुए भी दिख रहे हैं। अब सामने आया है कि 26 मार्च, 2025 तक गाजियाबाद की 24 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है।

इन 24 ग्राम पंचायतों में लोनी ब्लॉक के कोतवालपुर, बनेड़ा, मेवला भट्टी, भूखेड़ी; भोजपुर ब्लॉक के याकूतपुर मावी; राजपुर ब्लॉक के शमशेर, मथुरापुर, भीखनपुर; मुरादनगर ब्लॉक के बांदीपु, डिंडोली, फिरोजपुर, गयासपुर, दीनदार, कुम्हेड़ा, मटौर, शहजादपुर, सुराणा, मकरेड़ा, दोसा बंजरपुर, आजमपुर, बहादुरपुर, चित्तौड़ा नूरपुर और असदपुर नांगल को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित कर दिया गया है।

टीबी रोगी बताने पर स्वास्थ्य विभाग ने बीते 100 दिनों में कुल 17 लाख रुपए का इनाम बांटा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन के मुताबिक, प्राइवेट चिकित्सक और प्राइवेट इनफॉर्मेंट को इसकी सूचना देने पर 500 रुपये और नोटिफिकेशन देने पर 500 रुपये पर केस दिए जाते हैं। इस तरह बीते दो महीने में तकरीबन 17 लाख रुपए इनाम के तौर पर प्राइवेट चिकित्सक और प्राइवेट इनफॉर्मेंट को दिए जा चुके हैं। प्राइवेट क्लीनिक का डॉक्टर, प्राइवेट हॉस्पिटल और एनजीओ के अलावा आम लोग इनफॉर्मेंट हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई