पानीपत में 22 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पुरानी रंजिश बनी वजह

पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले के नैन गांव में पुरानी रंजिश के चलते 22 वर्षीय युवक की चाकू घाेंप कर हत्या कर दी। मृतक मूल रूप से कैथल का रहने वाला था। जो कि हाल में पानीपत में अपने मामा के घर रहता था। जिस पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ युवकों ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के ममेरे भाई ने पांच नामजद आरोपिताें के खिलाफ हत्या करने की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मतलौड़ा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि उन्हें इसराना के एनसी कॉलेज से सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर वह टीम के सथ मौके पर पहुंचे। जहां से उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। वह मूल रूप से कैथल गांव के खनौती गांव का रहने वाला था। वह हाल में पानीपत के गांव नैन में अपने मामा कृष्ण लाल के घर रहता था। वह शराब के ठेके पर काम भी करता था।

19 अगस्त की रात को उसका परढ़ाना रोड पर झगड़ा हो गया था। जहां उसे गांव नैन के रहने वाले मोहित, आशीष और अश्वनी समेत परढ़ाना गांव के रहने वाले दो सगे भाई जोनी और रोहित ने घेर लिया। जिन्होंने उसके साथ झगड़ा किया। पुरानी रंजिश के चलते आरोपिताें ने उस पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला किया। खून से लथपथ हालत में आरोपित उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें