
Delhi : दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों दोनों को हैरान कर दिया है। यहां 22 वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट टीचर ने अपने स्कूल प्रिंसिपल का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई हैरान कर देने वाली हरकतें कीं। प्रिंसिपल पहले भी शिक्षक थीं और अब स्कूल की प्रमुख हैं। आरोपी युवती ने कैंसर का झूठा दावा किया, अपनी मौत की अफवाह फैलाई, जादू-टोना जैसी गतिविधियों का सहारा लिया और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया। यह मामला किसी थ्रिलर फिल्म की पटकथा जैसा प्रतीत होता है।
फर्जी प्रोफाइल और बदनामी की साजिश
पुलिस को अगस्त के आखिरी सप्ताह में स्कूल की एक 25 वर्षीय शिक्षिका ने शिकायत दी। उसने बताया कि किसी ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर AI-जनरेटेड फोटोशॉप्ड तस्वीरें अपलोड कीं और ये तस्वीरें स्कूल के स्टाफ और छात्रों को भेजीं, ताकि उसकी छवि धूमिल हो सके। मामले की जांच डीसीपी (उत्तर) राजा बंथिया की देखरेख में शुरू हुई।
पुलिस ने IP लॉग्स, रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी युवती का पता लगाया। कुछ ही घंटों में पुलिस आरोपी युवती तक पहुंच गई। शुरुआत में उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन डिजिटल साक्ष्यों ने उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 319 (धोखाधड़ी), 336(2) (जालसाजी) और 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रिंसिपल के प्रति जुनून बना सनक
जांच में पता चला कि आरोपी युवती ने 2022 में इसी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर पढ़ाई की थी और उसी समय उसकी पढ़ाई भी यहीं हुई थी। उस समय उसकी शिक्षिका प्रिंसिपल थीं, जिन्हें वह अपनी मेंटर और आदर्श मानती थी। जून में जब प्रिंसिपल बनीं, तो युवती का उनके प्रति लगाव और भी गहरा हो गया। उसने लगातार कॉल और मैसेज भेजने शुरू कर दिए, लेकिन जब प्रिंसिपल के पति ने आपत्ति जताई और संपर्क सीमित करने को कहा, तो युवती ने अलग-अलग नाटक और गतिविधियां शुरू कर दीं।
कैंसर और मौत का ड्रामा
प्रिंसिपल का ध्यान आकर्षित करने के लिए युवती ने झूठा दावा किया कि उसे कैंसर हो गया है, और यह वीडियो स्कूल स्टाफ और छात्रों को भेजा। जब प्रिंसिपल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो युवती ने अपनी मौत की अफवाह फैलाई। उसने अपनी तस्वीर पर माला चढ़ाकर पोस्ट किया कि वह अब नहीं है।
जादू-टोना और नई साजिश
खुद की असफलता और अफवाहें फैलाने के बाद युवती ने प्रिंसिपल की करीबी एक अन्य शिक्षिका को निशाना बनाया। उसने AI टूल्स की मदद से उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें बनाई और उनके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाए। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार किया तो उसके पास से तीन रहस्यमयी पर्चियां भी बरामद हुईं, जिन पर अजीबोगरीब चिह्न, नंबर और नाम लिखे थे। माना जा रहा है कि ये जादू-टोना से संबंधित सामग्री हो सकती है।
डीसीपी राजा बंथिया के अनुसार, इस मामले में केवल फर्जी अकाउंट बनाना ही नहीं है। आरोपी युवती की मानसिक स्थिति, उसके जुनून की असल वजह और कहीं यह किसी और साजिश का हिस्सा तो नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी।
यह भी पढ़े : नेपाल की नई पीएम सुशीला कार्की की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं, पति ने हाईजैक कर लिया था प्लेन