कानपुर में बिल्डर से हड़पे 22 करोड़ रुपये, पहले आशाराम बापू के नाम पर की थी ठगी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। एक बड़े व्यापारी ने साझेदार और बिल्डर पर लगभग 22 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिलकर पूरी शिकायत की, जिसके बाद कोहना थाने में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

तिलक नगर निवासी विश्वनाथ गुप्ता, जो डल्फिन डेवलपर्स लिमिटेड के निदेशक हैं, ने बताया कि उनके परिचित बलराम मनमानी ने उन्हें जरौली गांव में 11.291 हेक्टेयर की जमीन दिखाई, जो बीएस कंस्ट्रक्शन के नाम से बताई गई थी। बलराम ने साझेदारी में काम करने की बात कहकर उनसे करीब 75 चेकें ले लीं और 50 प्रतिशत साझेदारी के साथ एग्रीमेंट किया। लेकिन जब केडीए से जांच की गई, तो वह जमीन ग्राम समाज और केडीए की निकली।

इस धोखाधड़ी के बाद विश्वनाथ गुप्ता को करीब 22 करोड़ रुपये की चपत लगी, जिसमें से सात करोड़ रुपये सिर्फ केडीए से मानचित्र स्वीकृत कराने में खर्च हुए। इसके बाद बलराम ने बिल्डर अनूप सिंह के साथ मिलकर गड़बड़ी की और इकरारनामा कर उसे संपत्ति से बेदखल करने की योजना बनाई। जब पीड़ित जमीन देखने पहुंचे, तो बलराम, अनूप और उनके कुछ साथी वहां पहुंचे, गाली-गलौज की और रायफलें तथा बंदूकें तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। जब पीड़ित फिर से साइट पर गए, तो बलराम ने धमकी दी कि अगर वे वहां आए, तो उनकी जान खतरे में होगी।

विश्वनाथ गुप्ता ने आरोप लगाया कि बलराम मनमानी पहले भी जो जमीनें खरीदी हैं, वे आशाराम बापू के रुपयों की बेईमानी करके खरीदी थीं। साथ ही, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अनूप परिहार, जय बाजपेई और विकास दुबे के खंजरची मिलकर जमीनों में धोखाधड़ी का कारोबार करते हैं, जिसकी जांच ईडी कर रही है।

पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद कोहना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल