![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-11T215318.735.jpg)
जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने कंगला गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जयपुर में कंगला गैंग के पुलिस टीम पर लाठी-सरियों से जानलेवा हमला भी कर चुकी है। जयपुर के साथ ही टोंक जिले में भी गैंग एक दर्जन से अधिक लूट की वारदात कर चुकी है। पुलिस पूर्व में गैंग के सरगना सहित कई बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर लाठी-सरिए से जानलेवा हमला करने वाली कंगला गैंग के बदमाश महेंद्र कुमार मीना (20) पुत्र शंकर लाल मीना निवासी गांव ठिकरिया मीना कोटखावदा और जितेश मीना उर्फ जीतू (25) पुत्र पप्पूलाल मीना निवासी गांव संपत पुरा कोटखावदा को गिरफ्तार किया।
कोटखावदा पुलिस को देर रात मुखबिर से कंगला गैंग के बदमाश महेंद्र कुमार मीना और जितेश मीना उर्फ जीतू के कोटखावदा में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने दबिश देकर लूट मामले में वांछित दोनों बदमाशों को दबिश देकर पकड़ लिया। पूछताछ में कंगला गैंग के सरगना सहित बदमाशों ने जयपुर और टोंक में लूट की दर्जनों वारदात करना स्वीकार किया है।
सरगना को छुड़ाने के लिए किया हमला –
प्रताप नगर थाना पुलिस 13 जुलाई को कंगना गैंग के सरगना व बदमाशों को पकड़ने कोटखावदा के ठिकरिया मीनान गांव गई थी। पुलिस टीम ने कंगला गैंग के सरगना कृष्ण कुमार मीना उर्फ के के मीना व उसके साथियों को पकड़ लिया। पुलिस टीम पर गैंग सरगना के.के.मीना, उसके साथियों व परिवार के लोगों ने लाठी-सरिए से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस टीम को घायल कर सरगना के.के.मीना व उसके साथियों को छुड़ा ले गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर के सरगना के.के.मीना, बदमाश रामकेश मीना, रामवतार मीना, राजू लाल मीना, रामफूल मीना, मीरा देवी, छोटी दवी, सियाराम मीना व दयाराम मीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।