
खागा, फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता रोड स्थित देवराजपुर गांव के पास दो बाइको की भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई, जबकी दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दो सगे भाई राहुल 21 वर्षीय व विपिन 19 वर्षीय पुत्रगण नरेंद्र यादव निवासी टिकरी बाइक में सवार होकर खागा जा रहे थे, तभी जैसे ही वह थाना क्षेत्र के देवराजपुर गांव मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रहे बाइक सवार मुकेश 32 वर्ष पुत्र लल्लू व श्याम 28 वर्षीय पुत्र रामकृपाल निवासी डिघुवा सलेमपुर थाना थरियांव ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गए।
बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए हथगांव पीएचसी भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने डॉक्टरी परीक्षण के बाद राहुल व श्याम को मृत घोषित कर दिया, जबकि विपिन व मुकेश की चिंताजनक हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
जहां समाचार लिखे जाने तक दोनों की हालत लगातार चिंता जनक बनी रही। मृतकों के स्वजनों को पुलिस ने हादसे के बावत सूचित करते हुए शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकस्मिक घटित हादसे में युवकों की मौत की खबर सुनकर स्वजनों में कोहराम मच गया, स्वजन,सगे सम्बन्धी व नाते रिश्तेदार रो रोकर बेहाल रहे।