बाड़मेर हाईवे पर स्कॉर्पियो और बोलेरो की टक्कर में 2 की मौत, 4 घायल

बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे (एनएच-68) पर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास शुक्रवार रात स्कॉर्पियो और बोलेरो कैंपर की टक्कर में दाे लोगों की मौत हो गई। इसमें स्कॉर्पियो सवार डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट शामिल हैं। इनके चार अन्य साथी घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अहमदाबाद (गुजरात) रेफर किया गया है। शेष तीन का इलाज बाड़मेर के जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

ग्रामीण थाना इंचार्ज विक्रम दान चारण ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर जिला अस्पताल में ड्यूटी के बाद ऑर्थोपेडिक डॉक्टर अशोक कुमार, एक मेडिकल स्टूडेंट रमेश समेत छह लोग स्कॉर्पियो से मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। रात में नेशनल हाईवे-68 पर मेडिकल कॉलेज के पास ही उनकी स्कॉर्पियो कार सामने से आ रही बोलेरो कैंपर से भिड़ गई और बेकाबू होकर पलट गई।

आमने-सामने हुई इस भिड़ंत में डॉ. अशोक और स्टूडेंट रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने ग्रामीण पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टर व छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। एक गंभीर घायल को पहले जोधपुर और वहां से अहमदाबाद रेफर किया गया है। बाकी तीन को मामूली चोटें आई हैं। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

मृतकों के शव जिला हॉस्पिटल में रखवाए गए हैं। परिजन की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

सीएमएचओ विष्णुराम विश्नोई ने कहा कि भीषण सड़क हादसे में हमने जूनियर रेजीडेंट ऑर्थोपेडिक डॉक्टर अशोक और मेडिकल छात्र रमेश को खो दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई