
हरदोई । खेत के पास एक वृद्ध का 2 दिन पुराना शव मिलने से लोग हतप्रभ रह गए शव की पहचान 70 वर्षीय शिवशंकर पुत्र रूपन के रूप में हुई है, जो अविवाहित थे व चार दिन पहले अपने घर से निकले थे, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर कोतवाली के बावन रोड स्थित भिठारी गांव में जब गांव के लोग गेंहू की कटाई के लिए खेतों में गए तब उन्होंने झाड़ियों के पास शव को देखा। मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी तथा मृतक के भतीजे अशोक व अरविंद को भी सूचना दी गई, जो गांव से बाहर थे।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव के पास से एक सलफास की शीशी, एक झोला, पासबुक और 15 रुपए मिले हैं। संभवित है कि मृतक ने आत्महत्या की हो। मृतक के परिवार व गांव के लोगों ने कोई संदेह या आरोप नही लगाया है लेकिन पोस्टमार्टम में स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।