1,914 कोरोना नमूनों की जांच में 67 संक्रमित, लखनऊ के 18 रोगी

लखनऊ, । प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है।

राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में गुरुवार को जांच किये गए 1,914 नमूनों में 67 की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 18, संभल के 17, शाहजहांपुर 13, कन्नौज के 06, बरेली के 05, अयोध्या के 04, बाराबंकी के 03 और हरदोई का 01 रोगी शामिल है।

इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

देवरिया जनपद में शुक्रवार को छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। सभी को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 163 हो गई है। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक पांडेय ने की है।

उन्नाव जनपद में शुक्रवार सुबह तीन नए संक्रमित मिले हैं। अब जजनपद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 119 पहुंच गई है। सक्रिमय मामले 67 हैं। 49 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

महराजगंज जनपद में शुक्रवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 10 लोग इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने की है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 49 हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें