राजधानी शिमला के मैहली क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मान्या पुत्री मनोज कुमार निवासी गांव मथोली तारादेवी शिमला के रूप में हुई है। मृतका अपनी बहन के साथ मैहली में रह रही थी और कॉलेज छात्रा थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मान्या अपनी बहन के साथ घर पर थी। उसकी मां शादी में दिल्ली गई हुई थी। दोनों बहने अलग-अलग कमरों में पढ़ाई कर रही थी। बीती रात करीब 10 बजे मान्या अपनी बालकनी में आ जा रही थी जो सुबह से ही कुछ परेशान थी।
उसकी बहन ने बताया कि पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया। थोड़ी देर बाद उसकी बहन उसके कमरे में गई तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज भी नहीं आ रही थी तो वह अपने कमरे से बालकनी में गई तो देखा कि मान्या ने बालकनी में दरवाजे में लगे टिन छजे में लगे लोहे के एंगल में स्टॉल से फंदा लगा लिया है।
उसने फोन करके अपनी मां को बताया और थोड़ी देर में मौसी व रिश्तेदार घर पर पहुंचे। जिन्होंने मान्या को बचाने के लिए नीचे उतारा और फंदा खोलकर बेड पर लिटा दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस विभिन्न पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। अभी तक किसी ने किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है। शव को आईजीएमसी में रखवाया गया है जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।