
शिमला। देशभर में 40 स्थानों पर शुक्रवार को डाक विभाग द्वारा आयोजित 17वें रोजगार मेले में 51,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठानों में नियुक्त हुए युवाओं को संबोधित किया। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के सभागार में रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। शिमला में कुल 93 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।
नवनियुक्त कर्मचारी डाक, गृह मंत्रालय, रेलवे, वित्तीय सेवाएं, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, उच्च शिक्षा विभाग, पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय में अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे। इससे पहले देश में इसी तरह के 16 रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं।
मंत्रालय के अनुसार, रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। अब तक देशभर में रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। 16वें रोजगार मेला देशभर के 47 स्थलों पर आयोजित किया गया था। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की जा रही हैं।










