
कासगंज : जनपद कासगंज में बीती देर रात कावड मेले के दौरान अलग अलग जगgहों पर हुई, इन सड़क दुर्घटनाओं में 17 कावड़िये घायल हो गए, सभी घायल कांवड़ियो को पुलिस और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा डॉक्टरों के द्वारा घायल कावडियों का इलाज़ किया गया। वहीं कुछ कावडियों का इलाज़ देकर उनके घर भेजा गया है, जबकि चार घायल कावडियों का इलाज जिला अस्पताल में फिलहाल किया जा रहा है। बता दें कि बीती रात कावडियों की लहरा गंगा घाट पर भारी संख्या में भीड़ जुटी थी। और कावडियों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर लाउड स्पीकर से एनाउंसमेंट भी करना पड़ा था।
घायल कावडियों में सनी, पवन, धर्मेंद्र, प्रदीप, पंकज, संदीप,विष्णु, शीलेन्द्र, राजकुमार, कृष्णा, शिवम्, धर्मेंद्र, शैलेश, निशांत, अनुज, पिंटू, सचिन गौरव शामिल है। जो जिला एटा, हाथरस, फिरोजावाद के रहने वाले है।