रोटरी के हैल्थ कैम्प में 17 सौ लोगों की हुई जांच

अतुल शर्मा
गाज़ियाबाद। होप एंड हेल्पिंग हैंड सोसायटी एवं रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद विकास के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर नूर नगर के प्राइमरी स्कूल में सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। शिविर में करीब 17 सौ लोगों की सेहत की जांच कर दवाएं दी हैं। मोतियाबिंद के 16 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया।
रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद विकास के सचिव सतीश चंद मित्तल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में नेत्र जांच, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, सामान्य चिकित्सा, पोषण आहार विशेषज्ञ, पैथोलॉजी एवं न्यूरोलॉजी के सभी डॉक्टर मौजूद रहे।
  
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने शनिवार की सुबह शिविर का उदघाटन किया था। अमेरिका से गाज़ियाबाद आए होप एंड हेल्पिंग हैंड सोसायटी के चेयरमैन डॉ शंकर लाल गुप्ता ने अपने साथियों के साथ दोनों दिन मरीज़ों को देखा। गाज़ियाबाद के डॉ पीके जैन, डॉ एस के मित्तल, डॉ उषा अग्रवाल, डॉ अरुण संगल, डॉ नलिनी जैन, डॉ अरुणा अग्रवाल, डॉ राकेश मोहन, डॉ एन के सोनी, डॉ किरण सोनी, डॉ गोपेश अग्रवाल, डॉ किरण अग्रवाल, डॉ वाणी पुरी, डॉ मनोज अग्रवाल, डॉ अशोक भुवालका और डॉ राम कपूर आदि चिकित्सकों ने भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
रोटरी पब्लिक इमेज चेयरमैन राज कौशिक ने बताया कि पहले दिन करीब 800 और दूसरे दिन 906 मरीज देखे गए। डॉक्टर्स ने मोतियाबिंद के 16 मरीज ऑपरेशन के लिए चुने। इनका निशुल्क ऑपरेशन डॉ पीके जैन के क्लीनिक में किया जाएगा। 400 मरीजों की खून की जांच की गई। रोटरी गाजियाबाद विकास एवं डॉक्टर्स की टीम ने सभी मरीजों को मुफ्त में चश्मे एवं दवाई वितरित कीं।
रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद विकास की अध्यक्षा दिव्या अग्रवाल, सचिव सतीश चंद्र मित्तल एवं रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद विकास के राजेश अग्रवाल, योगेश गर्ग, दिनेश मित्तल, महेश सिंघल, प्रवीण गर्ग,  सुरेश गुप्ता, संदीप सिंघल, आशुतोष गुप्ता, दीपक गुप्ता, अंशुल गर्ग, चित्रा गर्ग, गुंजन सिंघल, मोनिका गुप्ता, विजय अग्रवाल, दिनेश गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद सिंघल, मनोज सिंघल, सचिन कोहली, श्याम कोहली, के.के कोहली, अर्चना मित्तल, रपवन गुप्ता, सविता गुप्ता,  रेखा गर्ग, अर्चना गुप्ता, रेखा गुप्ता, संगीता गुप्ता, दीपा गर्ग, नवीन खुराना, नीरज गुप्ता, राकेश मोहन गुप्ता आदि रोटेरियन्स मौजूद रहे। कैंप में सिविल डिफेंस के 25 वॉलिंटियर्स ने भी सहयोग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें