
मथुरा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ की 16वीं बटालियन द्वारा रविवार को 87वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह समारोह रांचीबांगर स्थित बटालियन मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसकी अगुवाई कमांडेंट नितिन कुमार ने की।
इस अवसर पर सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और साइलेंट परेड व सलामी दी गई। कमांडेंट नितिन कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए बल की वीरता, योगदान और गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में अधिकारियों, अधीनस्थ कार्मिकों तथा उनके परिजनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बल परिसर में वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम और परिजनों के लिए योग शिविर का भी आयोजन किया गया। साथ ही क्वार्टर गार्ड की सफाई एवं सौंदर्यीकरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को हुई थी, जिसे 1949 में भारत सरकार के अधीन “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल” के रूप में परिवर्तित किया गया।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जय प्रकाश सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, राजवीर सिंह यादव द्वितीय कमान अधिकारी, विजया लक्ष्मी चौहान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रजोज कुमार राय उप-कमांडेंट एवं अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/