अरुण ठाकुर
मथुरा।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजित किया गया। जिसमें कि दर्जन भर से अधिक बीमारियों का निशुल्क परीक्षण किया गया। मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने फीता काटने के बाद मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया। सभी बीमारियों के परीक्षण के लिए चिकित्सकों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाई गई। सीएमओ अजय कुमार वर्मा व ब्लॉक प्रमुख शोभाराम शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सीडीपीओ वन्दना शर्मा ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ कार्यक्रम 6 माह के बच्चों को अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया। कैबिनेट प्रतिनिधि ने कहा कि भाजपा सरकार सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर आम जनता को पहुंचा रही है। सभी ग्रामीण इसका लाभ लें। चिकित्सा अधीक्षक संदीप चौधरी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत 1632 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। जिनमें से 218 अस्थमा, 188 दंत परीक्षण, 94 ब्लड टेस्ट, 12 टीवी मरीज, 233 कॉविड वैक्सीन, 27 कान रोग, 418 आंख रोग, 50 होमियोपैथी, 48 आयुर्वेदा, 172 एचआईवी 318, त्वचा सम्बन्धी मरीजों के साथ अन्य रोगों के दवाओं के साथ निशुल्क परीक्षण किए गए हैं। इस मौके पर चेयरमैन बिहारीराम पहलवान, राजवीर सिंह, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. नीतू, डॉ. प्रिया, डॉ. अंशु शर्मा, विक्रमादित्य, नरेंद्र सिंह, कुंदन, देवकीनंदन, अमित कुमार, दीपक, अकबरपुर प्रधान प्रतिनिधि भरत सिंह आदि उपस्थित रहे।