
बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की शाम नगर पंचायत के जहलीपुर टोला के पास किराए के मकान में अपने मां बाप के साथ रहने वाली 16 किशोरी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। स्वजनों के जानकारी होने के बाद वह अपने प्रयास में सफल नही हो पाई।
उक्त किशोरी का अपने स्वजनों से सोमवार की दोपहर में किसी बात को लेकर बहस हो गया। कुछ घंटे बाद जब स्वजन अपने कार्य में व्यस्त हो गए।तो किशोरी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। वह आग लगाने का प्रयास करने लगी। कमरे से धुंआ निकलते देख पड़ोसियों ने स्वजनों को सूचना दी।
स्वजन मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़कर किशोरी को आग की चपेट में आने से बचा लिया। अभी केवल बिस्तर व कपड़ों में ही आग लग सकी थी। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक किशोरी को बचा लिया गया था। किशोरी व उसके स्वजनों को समझाया गया है। दुबारा ऐसा नही करने की हिदायत दी गई है।