
बागपत, । बागपत जिले में 16 लोगों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस कारण बागपत में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है।
बागपत जिले में शुक्रवार को 16 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक अपनी कार्रवाई में जुट गए। संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि पांच बड़ौत और 11 खेकड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिले है।सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने के लिए टीम पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीधे संपर्क में आए लोगों के खोजबीन कराई जा रही है। सर्वे करने और सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू करा दिया गया है। बागपत जनपद में अब तक कोरोना के 138 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 99 सक्रिय केस है।










