
जोधपुर : राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया तेज हो गई है। शुक्रवार, 23 मई को इसी क्रम में 153 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को जोधपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए पश्चिम बंगाल रवाना किया गया, जहां से उन्हें बीएसएफ के माध्यम से बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था के बीच जोधपुर एयरपोर्ट से रवाना किया गया जत्था
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि इन अवैध नागरिकों को शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जोधपुर एयरपोर्ट लाया गया। वहां से इन्हें विशेष विमान के जरिए पश्चिम बंगाल भेजा गया। यह डिपोर्टेशन की दूसरी बड़ी खेप है, जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
जोधपुर में डिटेंशन सेंटर तैयार, भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान
कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि अवैध नागरिकों को अस्थायी रूप से रखने के लिए जोधपुर में एक डिटेंशन सेंटर तैयार किया गया है, जिसके लिए एनओसी भी जारी कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की धरपकड़ भविष्य में भी जारी रहेगी।
राजस्थान में 17 जिलों से 1008 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए
राजस्थान पुलिस की जांच में अब तक 17 जिलों से कुल 1008 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े जा चुके हैं। इनमें सबसे अधिक जयपुर रेंज में 761 और केवल सीकर जिले में 394 अवैध नागरिक पकड़े गए।
पहली खेप में 148 को किया गया था डिपोर्ट
इससे पहले 14 मई को सीकर से 148 बांग्लादेशी नागरिकों को जोधपुर लाकर सेना के विशेष विमान से पश्चिम बंगाल भेजा गया था। अब दूसरी खेप में 153 और नागरिकों को डिपोर्ट किया गया है।
बीएसएफ करेगी अंतिम डिपोर्टेशन
पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद, भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ (BSF) इन नागरिकों को बांग्लादेश सरकार को सौंपेगी। यह प्रक्रिया द्विपक्षीय समझौतों और अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत की जा रही है।