माउंट एवरेस्ट के गेटवे लुक्ला में फंसे 1500 पर्यटक, तीन दिन से बंद हैं उड़ानें

काठमांडू : दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के प्रवेशद्वार के रूप में लुक्ला स्थित तेनजिंग-हिलारी हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानें पिछले तीन दिनों से खराब मौसम के कारण निलंबित हैं। उड़ानें बंद रहने के कारण खुम्बु क्षेत्र से लौटने की तैयारी में लगे सैकड़ों विदेशी पर्यटक लुक्ला में फंसे हुए हैं। इलाके के सभी होटल और गेस्टहाउस पूरी तरह भरे हुए हैं।

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर नवराज कटुवाल के अनुसार लगातार बारिश, बर्फबारी और घना कोहरा होने से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के लुक्ला हवाई अड्डे से उड़ानें गुरुवार से ही बंद हैं, जो आज शनिवार को भी नहीं खुल पाई हैं। कटुवाल ने बताया कि दृश्यता बहुत कम है और न केवल हवाई जहाज, बल्कि हेलीकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। कुछ हेलीकॉप्टरों ने पिछले गुरुवार उड़ान भरी थी, लेकिन तब से कोई उड़ान नहीं हुई है।

लुक्ला में तारा एयर के प्रभारी अमृत मगर ने बताया कि करीब 1,500 पर्यटक फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लुक्ला के सभी होटल भरे हुए हैं और नए मेहमानों के लिए कमरे खोजना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासी तोया कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि कुछ होटलों को पर्यटकों को लॉबी में ही बैठाने की व्यवस्था करनी पड़ी है।

फ्रांस की पर्यटक जूली मारी ने कहा कि हम तीन दिन पहले एवरेस्ट बेस कैंप से लौटे थे और तब से लुकला में ही उड़ान शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें