भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/हस्तिनापुर। सोमवार को अमावस्या के अवसर पर परिवार के साथ गंगा में स्नान करने गए गणेशपुर निवासी एक 15 वर्षीय बच्चा गंगा में डूब गया। स्थानीय लोगों की मदद से जब तक उसे बाहर निकाला, तब तक पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। अमावस्या के अवसर पर सोमवार को गणेशपुर निवासी कपिल अपने परिवार के साथ मखदुमपुर गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गया हुआ था, जहां पर उसका बेटा अंशुल भी उसके साथ गंगा में स्नान कर रहा था, अचानक गहरे पानी में जाने की वजह से 15 वर्षीय अंशुल गंगा में डूब गया। गंगा में डूबने की घटना से परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर मखदुमपुर के लोग गंगा घाट पर दौड़ पड़े। वही मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मखदुमपुर निवासी स्थानीय गोताखोरों की दर्जनों लोगों को गंगा घाट पर बुलाया, जहां पर गंगा में डूबे बच्चे की तलाश की गई। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने अंशुल को बेसुध अवस्था में गंगा से बाहर निकाला जहां से उसे मवाना सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अमावस्या के अवसर पर गंगा में स्नान करते वक्त बेटे के गंगा में डूबने की खबर से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया, वहीं माता-पिता सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
खबरें और भी हैं...
राजपरिवार विवाद : उदयपुर में सिटी पैलेस के आसपास के क्षेत्र में धारा 163 लागू , जानें पूरा मामला
बड़ी खबर, उदयपुर, राजस्थान
महाकुम्भ का डिजिटल अनुभव गैलरी के माध्यम से होगा, जानिए क्या है तैयारी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाराष्ट्र में सीएम फेस पर फंसा पेंच: महायुति को क्यों नहीं मिल पा रहा CM पद का दावेदार, जानें क्यों हो रहा ये पॉलिटिकल ड्रामा
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025