पैरवी का असर: मिशन शक्ति ने 15 दिन में 10 अपराधियों को पकड़ कर दिलाई सजा

Lucknow : सुरक्षित महिला सशक्त प्रदेश मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के चलते 15 दिनों में महिला सम्बन्धी अपराधों में 10 अभियुक्तों को सजा दिलाई।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण’ के द्वारा प्रदेश भर में मिशन शक्ति अभियान में बच्चियों,बालिकाओं के विरूद्ध अपराधों में संलिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी, गुमशुदा,भटके हुये बच्चों,बालिकाओं,महिलाओं की बरामदगी एवं आपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत प्रभावी पैरवी करते हुये कठोर सजा दिलाई जा रही है। मिशन शक्ति के अनुसार थाना पवारा पर दर्ज मुकदमे व 4 पाक्सो एक्ट के अभियुक्त गुलाब बिन्द पुत्र तीर्थराज बिन्द निवासी मड़वा दोदक थाना पवारा जौनपुर को दोषसिद्ध करते हुये कुल 10 वर्ष के कठोर कारावास दिलाया गया। थाना मीरगंज पर दर्ज मुकदमें में इन्द्रेश कुमार दुबे पुत्र स्व.ओम प्रकाश दुबे,निर्मला देवी पत्नी स्व.ओम प्रकाश दुबे निवासी रामगढ़ थाना मीरगंज,जौनपुर को प्रत्येक अभियुक्त को 10 वर्ष का कारावास दिलाया गया। थाना खेतासराय पर पंजीकृत मुकदमे में पाक्सो ऐक्ट के आरोपी दिलशेर अंसारी पुत्र छोटई निवासी सोंगर थाना खेतासराय,जौनपुर को 10 वर्ष के कठोर कारावास दिलाया गया।

थाना गौराबादशाहपुर के किशोर अपचारी पुत्र धरमू को बीस वर्ष,थाना मड़ियाहूँ अभियुक्त इस्लाम पुत्र समीउल्लाह को आजीवन कारावास,थाना कोतवाली प्रदीप सरोज पुत्र सुनील सरोज निवासी परमानतपुर को 5 वर्ष,थाना बदलापुर के अनुराग यादव पुत्र रामसजीवन यादव को आजीवन व थाना गौराबादशाहपुर के पिन्टू गौतम पुत्र स्व.रामसमुझ को आजीवन,थाना जफराबाद पर पंजीकृत पाक्सो एक्ट के अभियुक्त बखेडू निषाद पुत्र मेवालाल निषाद को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 25,000 के अर्थदण्ड से मिशन शक्ति की पैरवी के चलते दंडित किया गया है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें