15 साल में गिरी 15 इमारतें..! डरावनी है दिल्ली में इमारतों के गिरने की क्रोनोलॉजी

Delhi Building Collasped : पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट और सदर बाजार क्षेत्र में जर्जर इमारतों के छज्जे गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ है। दोनों ही इमारतें पहले से ही जर्जर स्थिति में घोषित की गई थीं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

पिछले 15 वर्षों में दिल्ली में ऐसी कई बड़ी इमारत गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो चिंता का विषय बनी हुई हैं।

शुक्रवार देर रात, पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में एक जर्जर मकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि उस समय मकान खाली था और पहले से ही जर्जर घोषित किया जा चुका था।

वहीं, शनिवार दोपहर को सदर बाजार के बारह टोंटी चौक पर भी एक जर्जर इमारत का छज्जा गिरने का मामला सामने आया। इस घटना में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और मलबे को हटाकर राहत कार्य शुरू किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि शुक्रवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे तुर्कमान गेट स्थित कलां मस्जिद के पास एक जर्जर मकान का छज्जा गिर गया। सौभाग्य से इसमें कोई घायल नहीं हुआ और मकान भी खाली था। पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मलबा साफ किया। जांच में यह भी पता चला कि संबंधित इमारत को नगर निगम द्वारा पहले ही जर्जर घोषित किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत