जोधपुर से 148 बांग्लादेशी डिपोर्ट, शरणस्थली बनकर रह रहे थे

जोधपुर। भारत में अवैध रूप से रहने वाले पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को अब डिपोर्ट किया जाने लगा है। जोधपुर से आज 148 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया गया है। अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी यहां अपनी शरणस्थली समझ कर अवैध रूप से टिके हुए थे।

अब भारत एक्शन मूड में है। भारत इन अवैध रूप से रह रहे लोगों को देश से बाहर निकलने का क्रम शुरू कर चुका है और पहली खेप आज जोधपुर से रवाना कर दी गई है। जोधपुर से 148 अवैध बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई शुरू हुई है। इन बांग्लादेशियों को पहले जोधपुर से पश्चिम बंगाल ले जाया जाएगा और उसके बाद पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।

अवैध रूप से रहने लगे, शरण स्थली समझा

दरअसल पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि कुछ लोग भारत को अपनी शरण स्थली मान बैठे हैं। जब चाहे भारत में आकर अवैध रूप से रहने लग जाते हैं और भारत में अपने दस्तावेज भी बनवा लेते हैं। उनके खिलाफ पिछले कुछ दिनों से राजस्थान पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और पूरे प्रदेश में 1008 बांग्लादेशी पकड़े गए। जिला जयपुर रेंज में 761 बांग्लादेशी पकड़े गए। सीकर में कुल 394 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए। दस्तावेजों की जांच के बाद आज 148 बांग्लादेशी नागरिकों की पहली खेप जोधपुर पहुंची और यहां से एयर फोर्स स्टेशन से इन्हें पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया। इन सभी लोगों को पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।

इन सभी बांग्लादेशियों को लेकर सीकर पुलिस बुधवार को जोधपुर पहुंची, जहां इन्हें एयर फोर्स स्टेशन के अंदर ले जाया गया और फिर यहां से इन्हें पश्चिम बंगाल भेजने की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अजय पाल लांबा ने बताया कि सरकार के आदेशों के बाद जयपुर रेंज समेत सभी जिलों में एसपी के सुपरविजन में तकनीकी और साइबर सेल की टीम बनाई गई। इन्हीं टीमों ने बांग्लादेशियों को पकड़ा है। दस्तावेज, कॉल डिटेल्स और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : महराजगंज : 40 घंटे से बिजली गुल, गर्मी से लोग परेशान, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?