
पाकबड़ा, मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की 141वीं बोर्ड बैठक 15 जूलाई मंगलवार को प्राधिकरण कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने की। बैठक में मुरादाबाद के सुनियोजित विकास एवं शहरी सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई अहम प्रस्तावों पर विचार कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी मुरादाबाद की प्रतिनिधि श्रीमती ममता मालवीय (एडीएम एफआर), जिलाधिकारी अमरोहा की ओर से श्रीमती चंद्रकांता (डिप्टी कलेक्टर), प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, जल निगम के अधीक्षण अभियंता एम.पी. सिंह, अपर निदेशक भ्रगनारायण झा सहित बोर्ड सदस्य राजू कालरा, विकास जैन, राजकिशोर चौहान तथा अन्य प्राधिकरण अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई
- बागड़पुर क्षेत्र स्थित गाटा संख्या 292, 293 एवं 295 के भू-उपयोग संशोधन प्रस्ताव को अनुमोदन।
- जगतपुर रामराय मुस्तकम एवं हुसैनपुर हमीर गांवों की भूमि को विशेष अनुमति के तहत ग्रीन बेल्ट श्रेणी में अनुमन्य करने का निर्णय।
- प्राधिकरण के तीन निष्प्रयोज्य वाहनों के स्थान पर एक नया वाहन क्रय करने का प्रस्ताव पारित।
- नई टाउनशिप योजना हेतु एक राजस्व निरीक्षक व दो लेखपालों की सेवा आगामी छह माह तक बढ़ाने की स्वीकृति।
- सहायक अभियंता (सिविल) एवं अवर अभियंता (सिविल) को नियत मानदेय पर रखने की अनुमति।
- मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत भूमि अर्जन अनुभाग की गतिविधियों को सशक्त करने हेतु सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी की अनुबंध नियुक्ति को मंजूरी।
- नया मुरादाबाद आवासीय योजना एवं दिल्ली रोड के मुख्य चौराहों व तिराहों का नामकरण शीघ्र करने का निर्णय।
- सामुदायिक केंद्रों को नगर निगम को हस्तांतरित करने पर विचार।
- न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु प्राधिकरण अधिवक्ताओं की काउंसिल फीस व अन्य व्ययों के पुनर्निर्धारण पर सहमति।
- अध्यक्ष की अनुमति से, रेरा के रजिस्टर्ड ब्रोकर को कमीशन के आधार पर सम्पत्ति विक्रय हेतु चयनित करने का प्रावधान।
- प्राधिकरण की नई बेवसाइट का शुभारंभ।
- सारथी ऐप के माध्यम से घर बैठे किस्त जमा करने की सुविधा।
- न्यू बिल्डिंग बायलॉज में सेटबैक के साथ नक्शा पास कराने की सुविधा का प्राविधान।
- एम. डी.ए. 360° न्यूज लेटर के द्वितीय अंक का विमोचन भी किया गया।
बैठक में सभी प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा कर विकास कार्यों को गति देने हेतु ठोस निर्णय लिए गए। मंडलायुक्त ने आशा व्यक्त की कि इन निर्णयों के अमल में आने से मुरादाबाद नगर व परिक्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।