
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री परवीन बॉबी को तो आप जानते ही होंगे वो अपने चुलबुले अंदाज़ और शोखी से सिल्वर स्क्रीन पर बड़े ही कम समय में पहचान बना चुकी थी। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस अदाकारा का जन्म का जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ शहर में हुआ था। परवीन बॉबी को बॉलीवुड में ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिली और 1976 में उन्हें टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी। वे इस मैगजीन के कवर पर आने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस थीं।
हाल ही में फिर से बॉबी परवीन को याद किया गया और जिस वजह से याद किया गया वो था बादशाहो। दरअसल इस फिल्म में सोचा है गाना अमिताभ बच्चन की फिल्म दिवार की कह दूं तुम्हे यारों का ही रिमिक्स वर्जन है। साथ ही दिवार फिल्म में इस गाने को बॉबी परवीन और शशि कपूर पर फिल्माया गया था। लेकिन परवीन बॉबी की मौत बेहद ही दर्दनाक हुई थी। परवीन बॉबी की जिंदगी हमेशा तन्हाई में बीती और 20 जनवरी, 2005 को उनकी मौत भी हो गई।
20 जनवरी को मौत हुई लेकिन उसके 2 दिन बाद उनकी बॉडी यानि 22 जनवरी, 2005 को मुंबई के एक फ्लैट में पाई गई। बताया जाता है कि वे सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से पीड़ित थीं। ये अनुवांशिक बीमारी थी, जिसके ठीक होने की संभावना न के बराबर थी। परवीन डायबिटीज और गैंगरीन से भी पीड़ित थीं। जिसके वजह से उनकी किडनी और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। लेकिन उनकी मौत की वजह उनकी बीमारी थी या उन्होंने आत्महत्या की, ये अब तक राज ही रह गया।
पड़ोसियों ने पुलिस को इन्फॉर्म किया कि परवीन बॉबी घर के बाहर अखबार और दूध के पैकेट दो दिन से पड़े थे। इसके बाद पुलिस ने एक नकली चाबी से परवीन बाबी के घर का दरवाजा खोला था। बता दें कि आज भी इस एक्ट्रेस की मौत रहस्य बना हुआ है कि आखिर क्यों इतनी खुबसूरत एक्ट्रेस को बदबू भरी मौत नसीब हुई।















