
इंदौर : महिला क्रिकेट के बढ़ते क्रेज के बीच 13वां महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 इंदौर से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच दीपावली से एक दिन पूर्व होगा। इंदौर को इस वर्ल्ड कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है और शहर में तैयारियां जोरों पर हैं।
28 सितंबर से टीमों का आगमन शुरू होगा। पहला इंदौर मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका, 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड, 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, और 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच होंगे। वर्ल्ड कप का पहला मैच गुवाहाटी में होगा, जबकि फाइनल 20 नवंबर को खेला जाएगा। सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।
तैयारियों का जायजा लेते हुए संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्टेडियम, पार्किंग, सड़कें, सुरक्षा, फॉगिंग, डॉग स्कॉड्स और मेडिकल सुविधा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आईसीसी ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टिकटों में डिस्काउंट देने का फैसला किया है। इंदौर में मैचों के टिकट 100, 200 और 500 रुपये में उपलब्ध होंगे और ई-टिकट को प्राथमिकता दी जाएगी।