बागेश्वर धाम से एम्बुलेंस में जबरन भरकर यूपी ले जाई जा रही 13 महिलाएं पकड़ी गईं, पुलिस ने रोका तो सेवादारों ने बताया सच!

13 Women Taken from chhatarpur Bageshwar Dham in Ambulance Stopped at MP-UP Border, Police Investigates

Chhatarpur Bageshwar Dham : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्व धाम में लवकुशनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। पुलिस ने एक एम्बुलेंस से 13 संदिग्ध महिलाओं को उत्तर प्रदेश ले जाते हुए पकड़ा। इन महिलाओं पर बागेश्वरधाम में चोरी और चेन स्नेचिंग जैसी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस को डायल-100 पर सूचना मिली थी कि 13 महिलाओं का अपहरण कर उन्हें एम्बुलेंस से यूपी ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बताए गए मार्ग पर एम्बुलेंस का पीछा किया। कुछ देर बाद एम्बुलेंस को पठा चौकी के पास रोक लिया गया और सभी महिलाओं को लवकुशनगर थाने लाया गया।

पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ये सभी महिलाएं बागेश्वरधाम में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थीं। आरोप है कि वे धाम में चोरी और चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रही थीं, जिसके कारण उन्हें धाम से हटाया जा रहा था।

एम्बुलेंस में मौजूद बागेश्वरधाम के एक सेवादार ने बताया कि इन संदिग्ध महिलाओं को घर जाने के लिए कहा गया था, लेकिन वे नहीं मानीं। इसलिए उन्हें महोबा रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया। सेवादार ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद केवल इन महिलाओं को धाम से हटाना था।

हालांकि, बागेश्वरधाम ट्रस्ट या संस्था की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : Rahul Gandhi Video : संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राहुल गांधी कर रहे थे बहस, अचानक फिसली जुबान, निकल गई गाली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल