टैटू बनवाने के कारण 13 बंदी पाए गए एचआईवी पॉजिटिव, जांच के दौरान…

मऊ । जिला जेल में असुरक्षित तरीके से टैटू बनवाने व बार बार नशे के इंजेक्शन लेने से 13 बंदी एचआईवी संक्रमित पाए गए। इसमें से 10 बलिया जिला के हैं तीन मऊ जिले के बंदी शामिल है। कैदियों की नियमित जांच के दौरान चौंकाने वाला जांच रिपोर्ट सामने आई। वर्तमान समय में मऊ जिला जेल में 1086 बंदी हैं जिसमें से 650 बंदी बलिया जिले के हैं।

सभी बंदियों की नियमित जांच होती है। जिसके तहत 13 बंदी एड्स से पीड़ित पाए गए ,इसमें एक महिला बंदी भी है। जेल मैनुअल के अनुसार जेल में हर बंदी आने के पहले उसका मेडिकल चेकअप होता है। इसी चेकअप के दौरान रिपोर्ट में 13 बंदी की एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। जुलाई 2024 से बलिया जिला जेल क्रियाशील न होने के कारण वहां के कैदी मऊ जिला जेल में रखे जाते हैं। वर्तमान में मऊ जिला जेल में 1086 बंदी मौजूद है जिसमें 650 बंदी बलिया जिला जेल से हैं। उसमें से 10 बंदी एड्स से पीड़ित है। जांच के दौरान पता चला है कि ददरी मेला में असुरक्षित तरीके से टैटू गोदवाने से एचआईवी संक्रमित हुए हैं, तथा मऊ के तीन बंदी एक ही नशे के इंजेक्शन को बार-बार लेने से संक्रमित हुए हैं। एचआईवी की जांच जिला अस्पताल में एआरटी सेंटर से होती है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों को गोपनीय तरीके से एआरटी सेंटर से कार्ड बनता है और दवाएं वहीं से शुरू हो जाती है।

जेल अधीक्षक आनंद शुक्ला ने बताया कि इस बात को लेकर जेल में कोई घबराहट और पैनिक होने की बात नहीं है यह पूरी तरीके से नियमित प्रक्रिया है। जेल की और सारे जेल अधिकारियों को शासन और कारागार मुख्यालय का निर्देश है। अपने यहां के सारे बंदियों का पूरी जांच करवाने का निर्देश है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई