यूपी के इस जिले में 13 और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या हुई 358

फिरोजाबाद । जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 13 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 358 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस के दीक्षित ने यह पुष्टि करते हुये बताया कि शुक्रवार को 13 और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिनमें सब्जी मंडी खैरगढ़ से एक, भीम नगर से दो, लोहिया नगर गली नंबर दो से एक, उर्दू नगर पानी की टंकी से एक, यूपीएचसी हाजीपुरा से एक, हुण्डा वाला बाग से एक, दुर्गा नगर से दो, नई बस्ती गली नंबर दो से एक, नगर निगम फिरोजाबाद से एक, नींबू वाला बाग गली नंबर तीन रसूलपुर से एक, अरांव से एक केस पाया गया।

इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 358 हो गयी है। जिनमें से 19 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 260 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं, एक मरीज को लखनऊ, दो मरीजों को सैफई और छह मरीजों को आगरा रेफर किया जा चुका है। इस प्रकार कुल एक्टिव केस 70 है। उन्होंने बताया कि अभी तक 6536 लोगों के सैंपल भेजे गये है, जिनमें से 6211 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। कुछ रिपोर्ट आना अभी बांकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें