किसानों के 13 लाख रुपये बकाया, दुग्ध प्लांट बंद कर भागे ठेकेदार, ग्रामीणों में आक्रोश

झांसी : तहसील मोंठ क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को एक दुग्ध प्लांट से 13 लाख रुपये का भुगतान न किए जाने से हड़कंप मच गया। किसानों और दुग्ध संग्रहालय केंद्र प्रभारियों ने शुक्रवार को कोतवाली मोंठ में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

दुग्ध प्लांट अचानक हुआ बंद

झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे के समीप स्थित ग्राम अमरा में बर्षों से संचालित एक दुग्ध कंपनी का प्लांट 21 जनवरी 2025 को अचानक बंद कर दिया गया। कंपनी ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दुग्ध संग्रहालय केंद्र स्थापित किए थे, जहां से किसानों का दूध खरीदा जाता था। आमतौर पर किसानों को हर पांच दिन में उनके खाते में भुगतान किया जाता था, लेकिन प्लांट बंद होने के बाद से किसी को भी भुगतान नहीं किया गया।

ठेकेदार और कर्मचारी हुए फरार

प्लांट बंद होने के साथ ही कंपनी के ठेकेदार और अन्य कर्मचारी भी ताला लगाकर फरार हो गए। जब गांवों में स्थापित दुग्ध संग्रहालय केंद्रों के प्रभारी किसानों के बकाया भुगतान के लिए पहुंचे तो उन्हें केवल आश्वासन दिया गया।

जब्त सामान ले जाने पहुंचे अधिकारी, भड़के किसान

7 मार्च को जब कंपनी के कुछ अधिकारी ग्राम अमरा स्थित प्लांट से अपना सामान लेने पहुंचे तो किसानों को इसकी सूचना मिल गई। देखते ही देखते विभिन्न गांवों से दुग्ध संग्रहालय केंद्र प्रभारी वहां पहुंच गए और कंपनी अधिकारियों से अपने भुगतान की मांग करने लगे।

कंपनी अधिकारियों का कहना था कि उन्होंने संबंधित ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया है, जबकि ठेकेदार ने दावा किया कि कंपनी पर उसका भी लाखों रुपये बकाया है और पैसा मिलते ही वह भुगतान करेगा।

कोतवाली में तीन घंटे तक चला मामला

मामले की गंभीरता को देखते हुए दुग्ध संग्रहालय केंद्र प्रभारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला कोतवाली मोंठ पहुंचा, जहां तीन घंटे तक कंपनी अधिकारियों, ठेकेदार और किसानों के बीच तीखी बहस हुई। किसानों ने बताया कि किसी गांव के 1 लाख, किसी के 2 लाख तो किसी के 3 लाख रुपये तक बकाया हैं। कुल मिलाकर लगभग 13 लाख रुपये का भुगतान अभी तक रुका हुआ है।

30 मार्च तक भुगतान का आश्वासन

काफी बहस के बाद कंपनी अधिकारियों और ठेकेदार ने पुलिस के समक्ष लिखित रूप से आश्वासन दिया कि 30 मार्च 2025 तक सभी किसानों और दुग्ध संग्रहालय केंद्र प्रभारियों को उनका बकाया पैसा रिलीज कर दिया जाएगा। यदि तय समय पर भुगतान नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उक्त मामले में मोंठ कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने 31 मार्च तक शेष पैसा देने के लिए गांव के दुग्ध संग्रहालय केंद्र प्रभारियों को अवगत करा दिया है यदि वह समय अवधि तक पैसा नहीं देते हैं तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई